मैं “सुष्मिता भारती” बिहार के एक छोटे से गांव से हूं लेकिन मेरा पूरा बचपन झारखंड के एक खूबसूरत शहर गिरिडीह में बिता।यहीं से ही मुझे तरह तरह के भोजन के प्रति प्रेम बढ़ा ।
मेरी बचपन की सबसे अच्छी यादगार पल जब अपने दोस्तों के साथ अपने लंचबॉक्स साझा करना है । इसके साथ ही भारतीय त्यौहार के भोजन ने आनंद को और अधिक बढ़ा दिया । मां के हाथ का बना खाना बहुत ही अधिक स्वादिष्ट और जायकेदार होता है वह अक्सर इसे बहुत ही प्यार के साथ परोसती थी । मैंने अपनी माँ से ही अच्छे-अच्छे जायकेदार भोजन बनाना सीखा।
मैं चाहती हूँ कि भारत की हर माँ और बहनों को तरह-तरह के स्वादिष्ट भोजन बनाने की कला को आसान और सहज हिंदी भाषा में खाना पकाने के कौशल सशक्त बनना सिखायुं। मैं भारत की हर माँ और बहनों को अपने परिवार के लिए स्वस्थ भोजन बनाना सिखाने का प्रयास कर रहीं हूँ। जिसकी सहायता से अपने घर के साथ-साथ अच्छे भोजन को बनना सिख कर भोजन के व्यापार करने में भी सुष्मिता की रसोई आपकी मदद करेगी।